26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा का मास्टमाइंड दीप सिद्धू गिरफ्तार, हिंसा के बाद से ही था फरार

डीएन ब्यूरो

26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मुख्य आरोपियों में से एक दीप सिद्धू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

हिरासत में लिया गया दीप सिद्धू
हिरासत में लिया गया दीप सिद्धू


नई दिल्लीः केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में किसानों के आंदोलन का आज 76वां दिन है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी में हुई दिल्ली हिंसा के मास्टमाइंड दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें | Kisan Andolan Update: स्थिति सामान्य रखने के लिए गृहमंत्रालय ने लिया अहम कदम, इन जगहों के फोन-इंटरनेट कल तक के लिए बंद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किला पर झंडा फहराने के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया है। दीप सिद्धू को पंजाब कि जिरकपुर से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें | Delhi IGI Airport: 26 जनवरी तक रोजाना दो घंटे उड़ान परिचालन निलंबित रहेगा

स्पेशल सेल की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पश्चिम रेंज की टीम ने 26 जनवरी के बाद से फरार सिद्धू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दिल्ली पुलिस ने सिद्धू की गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम रखा था। बता दें कि 26 जनवरी को राजधानी में हुई हिंसक घटना और लाल किले पर सिखों का पवित्र झंडा निशान साहब फहराने के पीछे पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू का नाम सामने आया था। हिंसा वाले दिन के बाद से सिद्धू गायब था।










संबंधित समाचार