कुलदीप यादव के अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट, फैंस से मांगी माफी, दिया भावुक संदेश
हैकर्स ने कुलदीप यादव का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया और बाद में हैकर्स ने आपत्तिजनक पोस्ट कर दी थी। जिसके बाद कुलदीप यादव ने ट्वीटर पर इस बात की जानकारी देते हुए फैंस से माफ़ी मांगी।
![कुलदीप यादव (फाइल फोटो)](https://static.dynamitenews.com/images/2018/02/21/kuldeep-yadav-apologize-to-his-fans-after-his-instagram-account-hacked/5a8e5e588623f.jpeg)
नई दिल्ली : भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव का सोशल मीडिया का अकाउंट हैक हो गया है। जिसकी वजह से उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस से इस बात को लेकर माफ़ी मांगी है। कुलदीप यादव ने ट्वीट पर ट्वीट किया कि ‘मैं आपत्तिजनक पोस्ट के लिए माफी मांगना चाहता हूं, जो कुछ देर पहले मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई। मेरा इंस्टाग्राम पोस्ट किसी ने हैक कर लिया था। मैं अपना पासवर्ड प्रोटेक्ट करने के लिए जरूरी कदम उठाऊंगा।’
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बरेली में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हुए बवाल के मामले में 15 गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट
I would like to apologise for the unsolicited post that was posted by my Instagram account in the past few mins .my Instagram account was hacked by someone, I’ll take steps to improve my password protection. Thanks for understanding
यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) February 20, 2018
वही आप को बता दे कुलदीप यादव इस साउथ अफ्रीका में सीरीज खेल रहे है। जहाँ पर अभी तक उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज में 23 विकेट हासिल किये है।