Kushinagar News: अवैध बालू खनन पर छापेमारी के दौरान भगदड़, नाबालिग युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध बालू खनन पर प्रशासन की छापेमारी के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमें एक नाबालिक युवक की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अवैध बालू खनन पर प्रशासन की छापेमारी के दौरान भगदड़ मच गई। भगदड़ में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से 17 वर्षीय नाबालिग नीरज की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि महेंद्र नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना का पूरा विवरण
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह घटना हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा चौराहे के पास हुई। प्रशासन ने खड्डा तहसील के दियारा इलाके में अवैध बालू खनन को रोकने के लिए छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान अवैध बालू लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली भगदड़ में दौड़ते हुए नजर आई, जिससे यह हादसा हुआ। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें प्रशासन की गाड़ी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेजी से भागते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: 8 दिसंबर से शुरू होगा पल्स पोलियो अभियान, जानें अहम बातें
घायल का बयान
घायल महेंद्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे और इसी भगदड़ में नाबालिग नीरज ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
यह भी पढ़ें |
Kushinagar: पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
खड्डा तहसील प्रशासन और अफसर इस मामले की जांच में जुटे हैं। अभी तक किसी भी अधिकारी ने घटना पर विस्तृत बयान नहीं दिया है।