Fatehpur: पुलिस बल ने बलवा ड्रिल का किया अभ्यास, पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए शुक्रवार को पुलिस बल ने दंगा निरोधक उपकरणों के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

परेड करते हुए पुलिस जवान
परेड करते हुए पुलिस जवान


फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिस बल ने दंगा निरोधक उपकरणों के साथ बलवा ड्रिल का अभ्यास किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने परेड की सलामी ली और पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का निरीक्षण किया।  

पुलिस बल को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें | Fatehpur: दबंगों का आतंक, बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने बलवा ड्रिल के दौरान पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि बलवा ड्रिल जैसे अभ्यास पुलिस बल की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को मजबूत करने में सहायक होते हैं।  

व्यवस्थाओं की जांच कर दिए निर्देश 

यह भी पढ़ें | Fatehpur News: फतेहपुर में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई, चालकों में मचा हड़कंप

इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य, बैरक, परिवहन शाखा, 112 शाखा, आवासीय कॉलोनी, भोजनालय, सीपीसी कैंटीन और वर्दी स्टोर का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन आदेश कक्ष में गार्द रजिस्टर सहित अन्य व्यवस्थाओं की भी जांच की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।  

पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को अनुशासन और तत्परता बनाए रखने पर बल दिया और सभी को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सदैव तैयार रहने की हिदायत दी।










संबंधित समाचार