Kushinagar Toll Plaza Clash: कुशीनगर में टोल मांगने पर भड़के दबंग, जमकर की मारपीट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सटे हेतिमपुर मुजहना टोल प्लाजा पर सोमवार की रात टोल टैक्स को लेकर दबंगो ने टोल कर्मियों से मारपीट की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टोलकर्मियों से मारपरीट करते युवक
टोलकर्मियों से मारपरीट करते युवक


कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से सटे हेतिमपुर मुजहना टोल प्लाजा पर सोमवार की रात टोल टैक्स को लेकर दबंगो ने टोल कर्मियों से मारपीट की। टोल पर तोड़फोड़ भी की गई। मारपीट और तोड़-फोड़ की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार टोलकर्मियों ने गाड़ी पहुंचने पर जैसे ही टोल मांगा तो चालक ने  खुद को लोकल बताकर रियायत मांगी जिसके जवाब में टोलकर्मी ने आधार कार्ड दिखाने को कहा जिसपर दबंग भड़क गये और फोन करके अपने 40-50 साथियों को बुला लिया। दबंगों ने लाठी डंडों से टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की और टोलकर्मियों की भी पिटाई कर दी जिसमे 5 टोल कर्मी घायल हो गये। 

यह भी पढ़ें | Kushinagar में BJP MLA के बगीचे में फंदे से लटका मिला शव, मचा हड़कंप

घटना में घायल टोलकर्मी ने बताया जैसे ही उनसे आधार कार्ड दिखाने को बोला गया वह लोग भड़क गये और साथियों को बुलाकर मारपीट करनी शुरु कर दी। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद विवाद शांत कराया। पीड़ित टोल कर्मियों ने घटना की तहरीर कोतवाली हेतिमपुर में दी है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान में जुट गई हैं। 

यह भी पढ़ें | कुशीनगर में बड़ा बवाल, भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान और मिल प्रशासन में चले ईंट पत्थर










संबंधित समाचार