कुशीनगर में बड़ा बवाल, भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान और मिल प्रशासन में चले ईंट पत्थर
कुशीमगर में जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर किसान और मिल प्रबंधन मंगलवार को दोपहर बाद एक बार फिर आमने सामने हो गए। इस दौरान दोनों तरफ से ईंट पत्थर भी चले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कुशीनगर: जनपद के हाटा तहसील के ढाढा में एथेनॉल प्लांट के जमीन अधिग्रहण मामले में किसान और मिल प्रबंधन मंगलवार को दोपहर बाद एक बार फिर आमने सामने हो गए। यहां कुछ किसान भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान दोनों तरफ से ईंट पत्थर भी चले। जिसमे कुछ किसानों और मिल कर्मचारियों को चोटें भी आईं है।
कुशीनगर में बड़ा बवाल
➡️किसान और चीनी मिल प्रबंधन में ईंट और पत्थरबाजी
➡️जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान और प्रबंधन आमने-सामने
➡️हाटा तहसील के ढाढा में एथेनॉल प्लांट की जमीन अधिग्रहण का मामला
➡️कुछ किसान कर रहे भूमि अधिग्रहण का विरोध
➡️घटना के बाद क्षेत्र में तनाव, मामले को शांत… pic.twitter.com/hR1FTXJW2jयह भी पढ़ें | Kushinagar Toll Plaza Clash: कुशीनगर में टोल मांगने पर भड़के दबंग, जमकर की मारपीट
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 24, 2024
अभी तक किसी किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां बिरला ग्रुप की चीनी मिल न्यू इंडिया के लिये प्रबंधन अधिग्रहित भूमि पर टीन शेड की बाउंड्री करने पर तुला हुआ है तो वहीं किसान किसी कीमत पर बाउंड्री नहीं होने देने पर उतारू हैं। इसी मामले को लेकर चीनी मिल प्रबंधन और किसानों में भिड़ंत हो गई।
घटना के बाद यहां क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मौके पर गहमा गहमी के बीच पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
यह भी पढ़ें |
Kushinagar में BJP MLA के बगीचे में फंदे से लटका मिला शव, मचा हड़कंप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीते एक दिसंबर को भी किसानों और मिल प्रबंधन के बीच झड़प हुई थी। प्रकरण में बीस किसानों पर मुकदमा भी हुआ था। मामला ठंडा लग रहा था पर आज फिर घेराबंदी की कोशिश पर आक्रोश उभर पडा।