Kushinagar Encounter: कुशीनगर मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, एक को लगी गोली

डीएन ब्यूरो

कुशीनगर के पटहेरवा में गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गौ तस्कर के पैर में लगी गोली
गौ तस्कर के पैर में लगी गोली


कुशीनगर: जनपद के पटहेरवा के महुअवां कांटा के पास शुक्रवार देर रात पिकअप सवार गौ तस्करों व पुलिस की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी तस्कर घायल हो गया। जबकि दो को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया।

तस्करों की हुई पहचान

तीनों की पहचान पडरौना कोतवाली के जंगल हनुमानगंज सेमरिया के खुर्शीद अंसारी व बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के धनहा थाने के खलवा पट्टी के पंकज गुप्ता व इसी क्षेत्र के धवहिया के कन्हैया कुशवाहा के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें | बिजनौर में पुलिस की हिस्ट्रीशीटर से मुठभेड़, बदमाश ने की पुलिस पर फायरिंग

ये हुआ बरामद

तस्करों के पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पिकअप पर पांच गोवंश मिले। तस्कर गोवंश की खेप लेकर बिहार के गोपालगंज जा रहे थे। घायल खुर्शीद अंसारी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस को मिली टिप

पटहेरवा के थानेदार दीपक कुमार सिंह सुबह पांच बजे गश्त कर रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि गौ तस्कर गोवंश की खेप लेकर बिहार की तरफ जा रहे हैं। उच्चाधिकारियों को सूचना दे वे फोरलेन पर महुअवां कांटा के पास तस्करों की तलाश में जुट गए।

यह भी पढ़ें | Santkabirnagar Encounter: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, जवाबी काईरवाई में पैर लगी गोली

 कुछ ही समय में तमकुहीराज, तरयासुजान व कोतवाली हाटा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस बीच फाजिलनगर की ओर से एक पिकअप आती दिखी। पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया तो पिकअप चालक बैरिकेडिंग तोड़ते हुए वाहन को तेजी से भगाने लगा।

पुसिस पर की फायरिंग

पीछा करने पर वाहन रोक तीन युवक उतरे और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए नजदीक स्थित झाड़ियों की तरफ भागे। जवाबी कार्रवाई में खुर्शीद अंसारी के दाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। वहीं पंकज व कन्हैया को टीम ने दौड़ाकर दबोच लिया। तीनों के पास से एक एक तमंचा व दो दो कारतूस बरामद हुआ।










संबंधित समाचार