Raebareli News: रेलवे विभाग के चीफ PWI पर मजदूर संघ ने लगाया गंभीर आरोप
रायबरेली के उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के संगथन मंत्री लव कुश सोनकर ने रेलवे विभाग के चीफ PWI विजय कालरा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरा मामला

रायबरेली: यूपी के रायबरेली से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के संगठन मंत्री लव कुश सोनकर ने रेलवे विभाग के चीफ PWI विजय कालरा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। लव कुश सोनकर का आरोप है कि विजय कालरा जब से नौकरी में हैं, तब से रायबरेली में ही तैनात हैं और उनका कहीं बाहर ट्रांसफर नहीं हुआ।
तबादले को लेकर बवाल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोनकर ने दावा किया कि कालरा यहां रहते हुए लाखों रुपये की धन उगाही करते हैं, खासकर छुट्टियां देने और हाजरी के नाम पर। उन्होंने यह भी कहा कि जो कर्मचारी कालरा के साथ रहते हैं, वे कभी अपने काम पर नहीं रहते, बल्कि कई कर्मचारियों को अपने घर पर काम करने के लिए लगाते हैं और कुछ कर्मचारियों को फरलो पर भेजकर भ्रष्टाचार फैलाते हैं। सोनकर ने इन आरोपों के समर्थन में साक्ष्य होने का दावा भी किया है और कहा कि उन्होंने इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: धरने पर बैठे FG कॉलेज के शिक्षक, सस्पेंशन को लेकर उठाई ये मांग
कालरा ने किया इंकार
वहीं, अपने ऊपर लगे आरोपों पर चीफ PWI विजय कालरा ने पूरी तरह से इनकार किया है। कालरा का कहना है कि वह तीन साल से रायबरेली सेंटर पर कार्यरत हैं और उनके खिलाफ अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं आई। उन्होंने कहा कि मजदूर यूनियन मंत्री के आरोप बेबुनियाद और द्वेष भावना से लगाए गए हैं।
कालरा का कहना था कि हाल ही में दो ट्रॉली मेन के बीच हुए झगड़े में उन्होंने हस्तक्षेप किया और मामले को शांति से सुलझाया था, जिससे नाराज होकर मजदूर यूनियन मंत्री ने मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं। कालरा ने यह भी कहा कि मजदूर संघ के मंत्री रेलवे में कोई कार्य नहीं करते, केवल नेतागिरी करते हैं, और इस मामले की जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: निबंधन कार्यालय में हुई जमकर नारेबाजी, जमीनी विवाद पर किया हंगामा
कालरा ने अपने पक्ष को उच्चाधिकारियों तक भेज दिया है और किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।