Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में होली की रात खूनी खेल, मामूली विवाद में शख्स की हत्या
गोरखपुर में होली की रात एक शख्स की निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्या की इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: होली के पावन पर्व पर शुक्रवार की देर रात गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक मजदूर की ईंट मारकर निर्मम हत्या कर दी गई।
मृतक की पहचान कन्हई निषाद के रूप में हुई है, जो महेवा स्थित एक मकान की देखरेख का काम करता था।
घटना की जानकारी के अनुसार, शुक्रवार होली की रात लगभग 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति शराब के नशे में वहां पहुंचा और कन्हई निषाद से गाली-गलौज करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उस व्यक्ति ने ईंट से कन्हई निषाद के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के प्रयास के आरोप में दो गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ताल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में दहशत फैलाने की कोशिश, हथियारों का जखीरा बरामद; रंगदारी और हत्या के प्रयास में 5 गिरफ्तार
इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।