लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक से बदसलूकी, CM योगी ने की सख्त कार्रवाई, SO समेत 2 पुलिस अधिकारी सस्पेंड
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में महिला प्रस्तावक से बदसलूकी के मामले में सीएम योगी ने सख्ती दिखाते हुए एसओ समेत 2 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में ब्लाॉक प्रमुख के चुनाव के लिये नामांकन के दौरान महिला प्रस्तावक से बदसलूकी के मामले में सीएम योगी ने बेहद सख्ती दिखायी है। इस मामले में सीएम योगी के निर्देशों एक एसओ समेत 2 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान लखीमपुर खीरी जिले में पसगवां ब्लॉक की सपा प्रत्याशी रितु सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनकी महिला प्रस्तावक के साथ बदसलूकी की और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गये। रितु सिंह की प्रस्तावक अनीता यादव का हाथ पकड़कर उनसे बदसलूकी करते हुए उन्हें रोक लिया गया और कथित तौर पर कपड़े फाड़ने की कोशिश की गई। मामले की फोटो और वीडियो भी सामने आये।
यह भी पढ़ें |
यूपी में अब ब्लॉक प्रमुखों का चुनावी दंगल शुरू, 8 को होगा नामांकन, 10 जुलाई को मतदान, जानिये पूरा कार्यक्रम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीएम योगी ने इस मामले में घटनास्थल पर तैनात जिम्मेदार अधिकारियों और माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ तत्काल कठोरतम कार्रवाई का आदेश दिया है। यूपी सरकार का कहना है कि किसी भी दशा में माहौल खराब करने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी।
दूसरी तरफ पसगवां ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के नामांकन के दौरान महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार के संबंध में थाना पसगवां में धारा 147,171(F),354,392,427 भादवि के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने इस प्रकरण में नामजद अभियुक्त यश वर्मा पुत्र ब्रह्मादीन वर्मा निवासी ग्राम मकसूदपुर थाना पसगवां जनपद खीरी को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: नेपाल के होटलों में शराब और शबाब संग रंगरेलियां मनाने गये क्षेत्र पंचायत सदस्यों का हंगामा, नेपाली पुलिस अलर्ट पर
इस मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अन्य दोषियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।