Uttarakhand News: धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा युवा नेता का बड़ा बयान
उत्तराखंड की धामी सरकार के तीन साल पूरे होने भाजपा के युवा नेता ने बड़ा बयान दे डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लालकुआं: प्रदेश की धामी सरकार के तीन साल पूरे होने भाजपा के युवा नेता एंव नैनीताल जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट ने धामी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया है।
उन्होंने कहा कि धामी सरकार के तीन सालों में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। यह तीन साल समग्र विकास को समर्पित है।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, कैबिनेट विस्तार के साथ सुगबुगाहट हुई तेज
यहाँ अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में युवा नेता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने अपने संकल्पपत्र में जो भी वादे किए थे, सरकार व संगठन उनके अनुरूप आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा ने समान नागरिक संहित लागू करने का वादा किया था और धामी सरकार ने इसे लागू कर न सिर्फ पूरे देश में मिसाल पेश की बल्कि अपना वादा भी पूरा किया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी भूमि में हुए लैड जिहाद को हटाकर करीब 144 एकड़ भूमि पर कब्जा हटाने का काम किया है। उन्होंने कहा सरकार युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार से जोड़ने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें |
लोकसभा में आज पेश होगा ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल, BJP-कांग्रेस ने जारी किया व्हिप
इसके अलावा धामी सरकार में भू कानून विधेयक को विस में पारित करने, आधी आबादी के लिए क्षैतिज आरक्षण, पात्र पति पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन देने, राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने, नकल विरोधी कानून लाने सहित कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार और संगठन इस मौके को जश्न के रूप में मना रही हैं। आगामी एक सप्ताह तक बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जहां सरकार और संगठन जनता से संपर्क कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे।उन्होंने इसके लिए सीएम पुष्कर धामी को बधाई और शुभकामनाएं दी है।