Uttarakhand News: धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जानिये क्या बोले पूर्व सीएम कोश्यारी
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हल्द्वानी: उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सेवा, सुशासन और विकास कार्यक्रम के तहत रोजगार मेला व बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और सांसद अजय भट्ट मौजूद रहे।
इसके अलावा कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत समेत कई विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं के स्टाल लगाए गए। साथ ही कई कंपनियों द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए गए।
यह भी पढ़ें |
हल्द्वानी: पहाड़ में शराब की दुकानों को खोलने को लेकर लोगों ने किया विरोध
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी और सांसद अजय भट्ट ने पिछले तीन वर्षों में धामी सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच में गिनाया।
पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से उत्तराखंड में पिछले तीन वर्षों में इतना विकास कार्य हुआ है, कि छोटा प्रदेश होते हुए किसी अन्य प्रदेश में इतना काम नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand News: फायर सीजन को लेकर तराई पूर्वी डिवीजन पूरी तरह अलर्ट, जाने तैयारियां
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही 21वां दशक उत्तराखंड का है और आगे भी रहेगा।