Lalu Yadav: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर पहुंचे, राबड़ी देवी भी साथ में

डीएन ब्यूरो

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए वे सिंगापुर पहुंच गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर पहुंचे
लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर पहुंचे


नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे है। डॉक्टर्स ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए लालू यादव सिंगापुर पहुंच गये हैं। वे शुक्रवार को वहां के लिये रवाना हुए थे। लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी मौजूद है। 

लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी के अलावा उनकी बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार भी सिंगापुर गये हैं। 

यह भी पढ़ें | Lalu Yadav: लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, सिंगापुर में डोनर बनी बेटी रोहिणी आचार्य भी स्वस्थ, जानिये ये अपडेट

सिंगापुर में रह रहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को अपनी किडनी डोनेट करने का फैसला किया था। इसके लिये अधिकतर औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। माना जा रहा है कि जल्द उनकी किडनी ट्रांसप्लांट होगी।

पिता को सिंगापुर के लिये रवाना करने के बाद बिहार डिप्टी सीएम और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा- "हम लोगों को पूरा विश्वास है कि ऑपरेशन सफल होगा, बहुत लोगों की शुभकामनाएं लालूजी के साथ हैं।

यह भी पढ़ें | Lalu Yadav: बीमार लालू यादव इलाज के लिए जाएंगे सिंगापुर, पासपोर्ट हुआ रिलीज, जानिये ये अपडेट










संबंधित समाचार