लालू यादव और उनके परिवार की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन लेने संबंधी घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तेजस्वी यादव और लालू यादव के खिलाफ चार्जशीट
तेजस्वी यादव और लालू यादव के खिलाफ चार्जशीट


नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। सीबीआई ने सोमवार को नौकरी के बदले जमीन लेने संबंधी घोटाले से जुड़े मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।

सीबीआई द्वारा लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों खिलाफ नौकरी के बदले जमीन घोटाले में ये चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई है।

यह भी पढ़ें | अब बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आए CBI के रडार पर, पूछताछ के लिए तलब,जानिये पूरा मामला

इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों से कई बार पूछताछ की थी। जिसके बाद 18 मई 2022 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था।

बिहार में ये मामला 14 साल पुराना है। उस समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी और लालू यादव रेल मंत्री थे। लालू यादव पर नौकरी के बदले जमीन घोटाले का आरोप है।

यह भी पढ़ें | लालू यादव और उनके परिवार के खिलाफ ED व CBI की कार्रवाई नीतीश कुमार का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा










संबंधित समाचार