Lalu Yadav: बीमार लालू यादव इलाज के लिए जाएंगे सिंगापुर, पासपोर्ट हुआ रिलीज, जानिये ये अपडेट
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले में आरोपी लालू यादव इन दिनों स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। अब इलाज के लिये सिंगापुर जाने का उनका रास्ता साफ हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाले में आरोपी लालू यादव लंबे समय से किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं। पिछले दिनों ही उनको दिल्ली एम्स से छुट्टी मिली थी। लालू प्रसाद यादव अब इलाज के लिए सिंगापुर जा सकेंगे। सीबीआई की विशेष अदालत ने उनका पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दे दिया है।
यह भी पढ़ें |
Lalu Yadav: लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफल, सिंगापुर में डोनर बनी बेटी रोहिणी आचार्य भी स्वस्थ, जानिये ये अपडेट
रांची स्थित सीबीआई कोर्ट में दाखिल अपने आवेदन में लालू यादव ने कहा था कि सिंगापुर के चिकित्सक ने उन्हें 24 सितंबर को बीमारी पर परामर्श लेने का समय दिया गया है। इसलिए उनका पासपोर्ट रिलीज किया जाए।
सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव के आवेदन पर 16 सितंबर को सुनवाई करने का फैसला लिया था। आज सुनवाई के बाद उनका पासपोर्ट रिलीज करने का आदेश दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Lalu Yadav: बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर पहुंचे, राबड़ी देवी भी साथ में
अगर सब ठीक रहा तो 20 सितंबर या उसके बाद की किसी तारीख को लालू प्रसाद सिंगापुर के लिए रवाना हो सकते हैं, जहां वे अपनी किडनी संबंधी समस्या का इलाज करा सकेंगे।