लालू यादव बेटे तेजप्रताप की शादी में हो सकते हैं शामिल, 5 दिनों के पेरोल की मांग की

डीएन ब्यूरो

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए लालू ने पांच दिन के पैरोल पर रिहाई का आग्रह किया है।

लालू यादव ( फाइल फोटो)
लालू यादव ( फाइल फोटो)


रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवअपने बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल हो सकते हैं।  इसके लिए लालू ने पांच दिन के पैरोल पर रिहाई का आग्रह किया है। पैरोल पर आज सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें: चारा घोटाले में फंसे लालू यादव का विवादों से गहरा नाता

यह भी पढ़ें | लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप-ऐश्वर्या राय की आज सगाई

आरजेडी नेता भोला यादव ने पैरोल के लिए आवेदन स्वीकार होने की जानकारी दी है।  लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय के साथ 12 मई को शादी होनी है।

यह भी पढ़ें: बिरसा मुंडा जेल: जिसका किया उद्घाटन, उसी जेल के कैदी बने लालू

यह भी पढ़ें | तेजप्रताप यादव ने लालू के अंदाज में मनाई होली

फिलहाल लालू झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स ( अस्पताल ) में अपना इलाज करा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उनका स्वास्थ्य बिगड़ा था जिसकी वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। हाल ही में लालू यादव को एम्स से वापस रांची भेजा गया जहां उनका इलाज रिम्स में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि अगर आज लालू यादव को अनुमति मिलती है तो उन्हें आज ही पटना ले जाया जाएगा।










संबंधित समाचार