CJI रंजन गोगोई के कार्यकाल का आज अंतिम दिन, देश के लिए सुनाए हैं कई अहम फैसले
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं। आज उनके कार्यालय का अंतिम दिन है। चीफ जस्टिस के रूप में रंजन गोगोई का कार्यकाल करीब साढ़े 13 महीने का रहा है। इस दौरान उन्होनें कई अहम फैसले सुनाए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः आज अधिकारिक तौर पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के कामकाज का अंतिम दिन है। वैसे वो 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं। अपने कार्यकाल के दौरान जस्टिस रंजन गोगोई ने कई ऐतिहासिक फैसले देश को दिए हैं। जिसमें राम मंदिर का फैसला सबसे ज्यादा अहम माना जाता है।
यह भी पढ़ेंः गोगोई ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब किया
यह भी पढ़ें |
Chief Justice of High Court: जल्द बदले जा सकते हैं कई हाई कोर्टों के चीफ जस्टिस, जानिये पूरा प्रस्ताव
बतौर चीफ जस्टिस गोगोई करीब साढ़े 13 महीने इस पद रहे। गोगोई के बाद जस्टिस शरद अरविंद बोबडे देश के 47वें प्रधान न्यायाधीश होंगे। परंपरा के मुताबिक CJI गोगोई अपने उत्तराधिकारी जस्टिस एस. ए. बोबडे के साथ कोर्ट रूम में बैठे, इस दौरान उन्होंने सिर्फ तीन मिनट में दस मुकदमों में नोटिस जारी किया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कई बड़े मामलों में फैसला सुनाया है। जिनमें अयोध्या केस, कर्नाटक विधायक केस, सबरीमाला केस, राफेल विमान सौदे पर पुनर्विचार याचिका , राहुल गांधी पर अवमानना केस आदि का निपटारा किया गया।
यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, RTI के दायरे में आएगा CJI दफ्तर
यह भी पढ़ें |
Ayodhya Case: सुप्रीम कोर्ट में आज पूरी हो सकती है सुनवाई, जवाब के लिए मुस्लिम पक्ष को मिलेगा 1 घंटा
Delhi: Today is the last working day of Chief Justice of India Ranjan Gogoi. CJI Gogoi retires on November 17. He sat with Chief Justice designate SA Bobde in Court 1 and issued notices in all 10 cases listed today. (file pic) pic.twitter.com/jLhbW7U1X5
— ANI (@ANI) November 15, 2019
18 नवंबर को जस्टिस बोबडे नए मुख्य न्यायधीश के तौर पर शपथ लेंगे। शुक्रवार दोपहर ढाई बजे चीफ जस्टिस गोगोई राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। जब जस्टिस गोगोई ने बतौर CJI पदभार संभाला था, तब भी वे राजघाट गए थे। शुक्रवार को ही चीफ जस्टिस रंजन गोगोई देश के सभी हाईकोर्ट्स के 650 जजों, 15000 से अधिक न्यायिक अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज शाम को संबोधित करेंगे।