Raebareli Accident: रायबरेली में पलटा लोडर, 5 लोग आये चपेट में

डीएन ब्यूरो

रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में एक लोडर पलट गया, जिसकी चपेट में पांच लोग आ गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थाना ऊँचाहार की घटना
थाना ऊँचाहार की घटना


रायबरेली: ऊंचाहार में खीरा लादकर जा रहा लोडर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस घटना में लोडर सवार 5 लोग घायल हो गये। राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के सूरजुपुर निवासी सिंटू 22 वर्ष, अतुल सोनकर 16 वर्ष,पासिन का पुरवा पुलिस लाइन निवासी दीपक 18 वर्ष, आलोक 18 वर्ष,व राना नगर खाली सहाट निवासी राहुल 25 वर्ष बुधवार की सुबह खोजनपुर स्थित सब्जी मंडी से लोडर से खीरा लादकर रायबरेली जा रहे थे। तभी बाबूगंज के पास लोडर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।

यह भी पढ़ें | Accident in Raebareli: ऊंचाहार के पास एसी बस हुई दुर्घटना ग्रस्त, चपेट में आकर आधा दर्जन गायों की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना में लोडर सवार सभी लोग घायल हो गये। राहगीरों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल 5 लोग सीएचसी आये थे जिनका उपचार किया गया है।

यह भी पढ़ें | तेज रफ्तार डम्पर ने दो बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा घायल










संबंधित समाचार