बीबीपी पब्लिक स्कूल में चोरों का धावा, प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
ऊंचाहार में एक निजी स्कूल के अंदर चोरों ने हमला बोला है। जिसके बाद यहां के लोगों ने प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था सवाल खड़े कर दिए है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली: ऊंचाहार क्षेत्र के एक निजी स्कूल में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने स्कूल में घुसकर ऑफिस से लैपटॉप चोरी कर लिया। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधक ने ऊंचाहार थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,घटना ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पूरे छितू सिंह मजरा सवैया हसन गांव के पास लखनऊ-प्रयागराज मुख्य मार्ग के किनारे स्थित बीबीपी पब्लिक स्कूल की है। गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से स्कूल परिसर में धावा बोला। चोरों ने सबसे पहले स्कूल के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और फिर अंदर घुस गए। स्कूल के ऑफिस में पहुंचकर चोरों ने वहां रखा लैपटॉप उठा लिया और फरार हो गए। चोरों की यह करतूत पूरी रात बिना किसी को पता चले अंजाम दी गई। चोरों ने इस बात का पूरा फायदा उठाया कि स्कूल में कोई चौकीदार या सुरक्षाकर्मी नहीं था।
कर्मचारियों को सुबह मिली चोरी की जानकारी
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: दबंगों ने कटवा दिए किसान के पेड़, जान से मारने की धमकी भी दी
शुक्रवार सुबह जब स्कूल स्टाफ रोजाना की तरह स्कूल पहुंचा तो देखा कि स्कूल का मुख्य दरवाजा खुला था और खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे। यह नजारा देख सभी कर्मचारी दंग रह गए। जैसे ही कार्यालय का निरीक्षण किया गया तो पता चला कि वहां रखा कीमती लैपटॉप गायब था।घटना की जानकारी तत्काल स्कूल प्रबंधक अजीत कुमार को दी गई। मौके पर पहुंचे प्रबंधक ने स्थिति का जायजा लिया और पूरे सामान की जांच की। जांच में स्पष्ट हो गया कि कार्यालय से लैपटॉप चोरी हुआ है, जिसकी कीमत हजारों में बताई जा रही है।
पुलिस में शिकायत दर्ज, जांच शुरू
प्रबंधक अजीत कुमार तत्काल ऊंचाहार थाने पहुंचे और तहरीर देकर पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की। शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और स्कूल पहुंचकर जांच शुरू कर दी। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और चोरी का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Viral Video: रायबरेली में महिलाओं में मारपीट का वीडियो वायरल, जानिये इसका सच
स्कूल प्रबंधन में चिंता, सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन में चिंता का माहौल है। स्कूल कर्मचारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर स्कूल परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते तो शायद ऐसी घटना टाली जा सकती थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं और अब हर कोई सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग कर रहा है। स्कूल प्रबंधक अजीत कुमार ने प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर बरामद करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ऊंचाहार क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बढ़ती चोरी की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। बीबीपी पब्लिक स्कूल में हुई इस चोरी की घटना ने स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे। स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।