रामपुर उपचुनाव को लेकर बोले आजम खान- मतदाताओं को डरा रहा है स्थानीय प्रशासन
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान ने रामपुर सदर विधानसभा सीट के उपचुनाव में स्थानीय प्रशासन पर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया है । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान ने रामपुर सदर विधानसभा सीट के उपचुनाव में स्थानीय प्रशासन पर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया है और कहा “वर्तमान परिस्थितियों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
यूपी सरकार ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा वापस ली
आजम ने शनिवार रात अपने आवास पर संवाददताओं से कहा, “जब रामपुर में ‘निष्पक्ष’ तरीके से उपचुनाव नहीं हो रहा हो तो भाजपा प्रत्याशी को निर्वाचित घोषित कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने घोसी की जनता से विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को हराने की अपील की, जानिये क्या कहा
इसके लिए मैं पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के जरिए चुनाव आयोग से अपनी गुहार लगाऊंगा। (वार्ता)