UP By Polls: रामपुर से सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने किया नामांकन, जानिये साथ में मौजूद आजम खान क्या बोले
उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लिए सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने गुरूवार को नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर सपा नेता आजम खान भी उनके साथ मौजूद रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रामपुर: उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा ने गुरूवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर सपा नेता आजम खान भी उनके साथ मौजूद रहे। आजम खान ने इस अवसर पर यूपी सरकार पर हमला बोला और कई तंज कसे।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद ही रामुपर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। हेट स्पीच के मामले में आजम खान की सदस्यता कोर्ट ने रद्द की।
यह भी पढ़ें |
आजम पर कसे शिकंजे से भड़की सपा के रामपुर में प्रदर्शन के एलान से प्रशासन के फूले हाथ पैर.. सीमाएं सील, भारी पुलिस बल तैनात
विधानसभा सदस्यता रद्द होने से पहले से ही यूपी की योगी सरकार पर हमलावर आजम खान ने गुरूवार को आसिम रजा के नामांकन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए सरकार पर हमला बोला। एक सवाल के जवाब में आजम ने कहा कि सवाल हार जीत का नहीं है, बल्कि ज़ुल्मो-सितम की हद का है।
आजम खान ने कहा कि मौजूदा सरकार में जुल्म और सितम की हद हो गई। जो कुछ मेरे साथ हुआ, वो बर्दाश्त के लायक नहीं है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: जौहर यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी में छापेमारी पर डीजीपी ओपी सिंह का बड़ा बयान आया सामने
आसिम रजा के खिलाफ बीजेपी ने इस सीट पर आकाश सक्सेना को टिकट दिया है। रामपुर सीट पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।