ट्रेन में चाय के कप पर लिखा था 'मैं भी चौकीदार', ठेकेदार पर एक लाख का जुर्माना
यात्री ने कप का फोटो किया ट्वीट, वायरल होने के बाद रेलवे ने पेंट्री से सभी कप हटाए, खबर में विस्तार से पढ़ें क्या है मामला।
नई दिल्ली: काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को 'मैं भी चौकीदार' वाले कप में चाय दी जा रही थी। जिसकी तस्वीर एक यात्री ने ट्वीट की थी। इसके बाद रेलवे ने कप को वापस ले लिया है। साथ ही रेलवे ने पेंट्री ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है। अब पेंट्री से इन कपों को हटा लिया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के चौकीदार चोर है के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैं भी चौकीदार का नारा दिया था। जिसे ट्वीटर पर सरकार में शामिल सभी मंत्रियों ने भी जोर शोर से चलाया था। लेकिन चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद काठगोदाम-शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों को 'मैं भी चौकीदार' लिखे कप में चाय दिए जाने को लेकर एक यात्री ने ट्वीट कर शिकायत की थी। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर मैं भी चौकीदार लिखे कप वायरल हो रहे थे।
यह भी पढ़ें |
मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल, आज हार्दिक थामेंगे कांग्रेस का हाथ
Ministry of Railways on viral pic of tea being served in Shatabdi train in 'Main bhi Chowkidar' cups': It happened today but immediately glasses were withdrawn.Penal action is being taken against the contractor.Action is also being taken against the supervisor.
— ANI (@ANI) March 29, 2019
जिसके बाद रेलवे ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक बयान जारी कर कहा कि यह घटना आज हुई लेकिन तुरंत कप को हटा लिया गया। ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सुपरवाइजर के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। हालांकि चुनाव आयोग ने अब तक इस पर कोई टिप्पणी की है लेकिन सूत्रों के मुताबिक, आयोग का कहना है कि इस कप को किसी राजनीतिक पार्टी से लेना देना नहीं है। यह संकल्प फाउंडेशन से जुड़ा हुआ कप बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: राफेल डील पर आखिर क्यों बरपा हैं हंगामा, जानें पूरा सच..
EC writes to Ministry of Railways & Ministry of Civil Aviation, asking them why have the pictures of PM Modi not been removed from rail tickets & Air India boarding passes even after Model Code of Conduct has come into effect. They've been asked to submit a reply within 3 days. pic.twitter.com/H3kMnhJZdL
— ANI (@ANI) March 27, 2019
गौरतलब है कि इससे पहले 27 मार्च को चुनाव आयोग ने विमान और ट्रेन टिकटों पर प्रधानमंत्री की फोटो के छपे होने को लेकर रेलवे और उड्डयन मंत्रालय को सूचना जारी की थी। दोनों मंत्रालयों से तीन दिन में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।