Lok Sabha Poll: मिर्जापुर में दिव्यांगों का अनूठा अभियान, ट्राई साइकिल पर बैठ वोटर्स को किया जागरूक

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में दिव्यांगों ने अनूठा अभियान चलाया। यहां दिव्यांगों ने ट्राई साइकिल पर बैठकर मतदाताओं को जागरूक किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिव्यांगों ने निकाली जागरूकता रैली
दिव्यांगों ने निकाली जागरूकता रैली


मिर्जापुर: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिव्यांगों ने शनिवार को अनूठा अभियान शुरू किया। दिव्यांगों ने जिला मुख्यालय से ट्राई साइकिल पर बैठकर रैली निकाली और ‘आपका मतदान लोकतंत्र की जान' के नारों के साथ मतदाताओं को वोटिंग के लिये जागरूक किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने दिव्यांगों की इस रैली को हरी झंडी दिखाई। ट्राई साइकिल पर बैठे दिव्यांग जन स्लोगन लगाकर मतदाताओं को वोट करने की अपील करते दिखे।

यह भी पढ़ें | Mirzapur: यूपी में शराब बनी जानलेवा, दो की मौत

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी लगातार कई तरह के कार्यक्रमों और रैलियों का आयोजन कर रही है। रंगोली, नुक्कड़ नाटक, नाव रैली के साथ ही आज दिव्यांग जन जिला मुख्यालय से एक रैली निकाले। 

इस रैली में बड़ी संख्या में दिव्यांगों के साथ वृद्ध महिलाये मतदाता भी हुई शामिल। जिला मुख्यालय से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाने के बाद कहा कि स्वीप के अंतर्गत सभी वर्गों के मतदाताओं की हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने के लिए तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। 

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: मिर्जापुर में जेसीबी से टक्कर में दो बाइक सवारों की मौत

उन्होंने कहा कि अंतिम और सातवें चरण में एक जून को सभी अपना मतदान करें। लोकतंत्र के महापर्व में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो यह प्रयास किया जा रहा है।










संबंधित समाचार