Lok Sabha Security Breach: संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, नारेबाजी; कार्यवाही स्थगित
लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने संसद सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को सरकार से जवाब की मांग करते हुए भारी हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने संसद सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को सरकार से जवाब की मांग करते हुए भारी हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद परिसर की सुरक्षा लोकसभा सचिवालय की जिम्मेदारी है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संसद की सुरक्षा सरकार का नहीं, बल्कि ‘‘हमारा अधिकार क्षेत्र है।'
यह भी पढ़ें |
Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश, लोकसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश, TMC का भारी हंगामा
बिरला ने नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल शुरू करवाया।
सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सभी को सुरक्षा चूक के मामले की निंदा करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें सावधान रहने की जरूरत है...यह देखना चाहिए कि अराजकता पैदा करने वालों को पास नहीं मिले।’’
उन्होंने कहा कि पुराने भवन में भी कागज फेंकने और कूदने की घटनाएं हुई हैं।
यह भी पढ़ें |
UNION BUDGET 2019: जानें बजट से जुड़ी खास बातें
सिंह ने कहा कि सदन में हंगामे की स्थिति पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है।
हंगामा नहीं थमने पर बिरला ने करीब 11 बजकर 15 मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।