गर्मी के मौसम में इस हेयर स्टाइल को करके आप गर्मी से बच सकती हैं साथ ही स्टाइलिश भी दिख सकती हैं।
हाई पोनी टेल
समर लुक के लिए हाई पोनी टेल भी काफी अच्छा हेयरस्टाइल है। हाई पोनीटेल से बाल भी बंधे रहते है और गर्मी भी कम लगती है। इसे आप वेस्टर्न और ट्रैडीशनल दोनों के साथ ट्राई कर सकती है। इसको बनाने के लिए हाई पोनीटेल कर लें। फिर बालों की एक लेयर लेकर उसे अपने टेल पर राउंड शेप में कवर कर दें।
डबल चोटी
यह हेयर स्टाइल देखने में काफी मुश्किल लगता है पर इसे बनाना बहुत आसान है। इस हेयरस्टाइल को ट्राई करके गर्मी के मौसम में परेशानी नहीं होगी।
क्लिप हेयरस्टाइल
कई लड़कियां चाहती हैं कि इन्हें बाल भी न बांधने पड़े और गर्मी भी न लगे तो इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं। इससे बाल भी खुले रहते हैं और स्टाइलिश लुक भी आती है।
फिशटेल ब्रेड हेयर स्टाइल
अगर आप पोनीटेल नहीं करना चाहती तो फिशटेल ब्रेड ट्राई कर सकती हैं। इससे बाल बंधे रहते है साथ ही गर्मी भी कम लगती हैं। इसको बनाने के लिए पहले बालों को बांध लें फिर फिशटेल ब्रेड बनाएं।
टॉप नॉट हेयर स्टाइल
गर्मी से बचने के लिए आप टॉप नॉट ट्राई कर सकते हैं। इस हेयर स्टाइल को करके आप काफी स्टाइलिश दिख सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बालों को ऊपर बांध लें। फिर इसका बन बनाएं आप चाहे तो आगे से बालों की लेयर भी निकाल सकती है। यह आपको अट्रैक्टिव लुक देता है।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें