Lucknow: यूपी में बैंक मैनेजर की काली करतूत, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बैंक मैनेजर की बड़ी काली करतूत सामने आयी है। एक बैंक में असिस्टेंट मैनेजर को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच लखनऊ में एक बैंक मैनेजर की बड़ी काली करतूत सामने आयी है। राजधानी लखनऊ के एक बैंक में असिस्टेंट मैनेजर को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बैंक मैनेजर सोशल मीडिया के जरिये जरुरतमंदों को ठगता था और 5 हज़ार का इंजेक्शन 15 हज़ार रुपये में बेचता था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम बांके बिहारी है, जो एक बैंक के गोमती नगर के पत्रकारपुरम ब्रांच में सहायक मैनेजर के पद पर तैनात है। पुलिस ने उसके पास से 12 इंजेक्शन बरामद किए हैं। बांके बिहारी सोशल मीडिया के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंचता था।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ समेत देश को दहलाने रची जा रही थी बड़ी साजिश, जानिये किस तरह नापाक प्लान हुआ नाकाम, यूपी में अलर्ट
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर के रहने वाले मनोज कुमार की मां का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों ने उनसे रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने की मांग की थी। मनोज इंजेक्शन के लिये सोशल मीडिया के जरिये बांके बिहारी के पास पहुंचा। इस दौरान बांके बिहारी ने अस्पताल से कुछ दूरी पर मनोज को बुलाकर इंजेक्शन की डिलीवरी दी। इसके बदले में बांके बिहारी ने मनोज से ₹15000 प्रति इंजेक्शन के हिसाब से 45 हजार रुपये लिए और चला गया।
मनोज के मुताबिक इंजेक्शन लगाने से उसकी मां को रिएक्शन हो गया था। जिससे के बाद मनोज ने इसकी सूचना मड़ियांव थाने को दी। जिसके बाद पुलिस ने फिर एक इंजेक्शन की मांग आरोपी बांके बिहारी से की। लेकिन इस बार जब बांके बिहारी इंजेक्शन की डिलीवरी देने पहुंचा तो पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: ऑटो चालक की हेलमेट पहनकर पिटाई करने वाले दरोगा को भेजा गया जेल