UP Assembly Election: यूपी में भाजपा के 40 विधायक समाजवादी पार्टी में जाने को तैयार, इस विधायक ने किया ये बड़ा दावा
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा में भले ही अभी कुछ वक्त बचा हो लेकिन राज्य में सत्ता के घमासान के लिये सियासी संघर्ष शुरू हो चुका है। एक विधायक का दावा है कि भाजपा के 40 विधायक सपा में आने को तैयार हैं। पढञिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा में भले ही अभी कुछ वक्त बचा हो लेकिन राज्य में सत्ता के घमासान के लिये सियासी चालें शुरू हो चुकी है। सियासी बिसात पर भाजपा और सपा में अंदरखाने कड़ा संघर्ष शुरू हो चुका है। विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। सपा विधायक राकेश सिंह का दावा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 40 विधायक सपा में आने को तैयार हैं और वे कभी भी सपा में शामिल हो सकते हैं।
अमेठी के गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज में विकास कार्य ठप होने और वहां दो सड़कों का निर्माण न होने से नाराज होकर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके है। विकास कार्यों न होने से नाराज राकेश प्रताप सिंह ने लखनऊ में जीपीओ पार्क प्रांगण में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे तीन दिन से का आमरण अनशन शुरू किया था लेकिन पुलिस ने शुक्रवार की रात उन्हें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें ड्रिप लगाई गई है। इसी दौरान राकेश प्रताप सिंह ने यह दावा किया।
यह भी पढ़ें |
UP Election: यूपी की बड़ी चुनावी ख़बर, स्वामी प्रसाद मौर्य का भाजपा से मोह भंग, दिया इस्तीफा, समाजवादी पार्टी में हुए शामिल
राकेश प्रताप सिंह ने कहा यूपी की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के 40 से ज्यादा विधायक उनके सम्पर्क में हैं। भाजपा के ये 40 से अधिक विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार हैं। विधायक ने कहा कि योगी सरकार से नाराज भाजपा के विधायक चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी से जुडऩा चाहते हैं।
समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जब भी एक इशारा करेंगे तो भाजपा के ये 40 से अधिक सभी विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएंगे। सपा विधायक के इस दावे के बाद यूपी में कई तरह की सियासी चर्चाएं जोरों पर हैं।
#उत्तर_प्रदेश_सरकार_की_तानाशाही
— Rakesh Pratap Singh (@rpsmlagauriganj) November 6, 2021
कल रात क़रीब 12:00 बजे मुझे प्रशासन एवम् पुलिस द्वारा झूठी रिपोर्ट पर जबरन सिविल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया, सिविल अस्पताल की व्यवस्था बेहद ख़राब है, इस अस्पताल में मूलभूत सुविधाएँ भी नही हैं, क्या उत्तर प्रदेश की सरकार से एक विधायक अपने pic.twitter.com/AxdTxY7YCq
लखनऊ में धरनास्थल से पुलिस द्वारा जबरन उठाये जाने और अस्पताल में भर्ती किये जाने को लेकर भी राकेश प्रताप सिंह ने योगी सरकार पर हमला बोला। अस्पताल से जारी एक वीडियो में उन्होंने कहा “कल रात क़रीब 12:00 बजे मुझे प्रशासन एवं पुलिस द्वारा झूठी रिपोर्ट पर जबरन सिविल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। सिविल अस्पताल की व्यवस्था बेहद ख़राब है। इस अस्पताल में मूलभूत सुविधाएँ भी नही हैं। क्या उत्तर प्रदेश की सरकार से एक विधायक अपने क्षेत्र की सड़क के लिए माँग भी नहीं कर सकता है? ये निरंकुश सरकार जनता की आवाज़ दबाना चाहती है, लेकिन हम यह होने नहीं देंगे। हमारी लड़ाई अंतिम साँस तक जारी रहेगी”।