Uttar Pradesh: यूपी विधान परिषद के कार्यकारी सभापति बने कुंवर मानवेंद्र सिंह, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

डीएन ब्यूरो

नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य कुंवर मानवेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का कार्यकारी सभापति मनोनीत किया गया है। राज्यपाल ने आज उन्हें शपथ दिलाई। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

नवनिर्वाचित कार्यकारी सभापति को राज्यपाल ने दिलाई शपथ
नवनिर्वाचित कार्यकारी सभापति को राज्यपाल ने दिलाई शपथ


लखनऊ: नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य कुंवर मानवेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का कार्यकारी सभापति मनोनीत किया गया है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में कुंवर मानवेंद्र सिंह को कार्यकारी सभापति के रूप में शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें: UP Assembly Session: यूपी विधानसभा का सत्र 18 फरवरी से, योगी सरकार 19 को पेश कर सकती है अपना अंतिम बजट

यूपी विधान परिषद के मौजूदा अथवा निवर्तमान सभापति और समाजवादी पार्टी के सदस्य रमेश यादव का कार्यकाल कल 30 जनवरी को समाप्त हो गया था, जिसके बाद यह पद खाली हो गया था। आज इस पद पर भाजपा के कुंवर मानवेंद्र सिंह को मनोनीत किया गया। 

यह भी पढ़ें | यूपी विधान परिषद के लिए राज्यपाल ने किया छह सदस्यों का मनोनयन, देखिये नये MLC की पूरी सूची

यह भी पढ़ें: UP Cabinet Expansion: यूपी में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार 4 फरवरी को संभव, कैबिनेट में दिखेंगे कुछ नए चेहरे 

विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य कुंवर मानवेंद्र सिंह को विधान परिषद के कार्यकारी सभापति के रूप में शपथ दिलाने के मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अलावा राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता सहित राजभवन में तैनात अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

यह भी पढ़ें: Free Coaching for Civil Services Exam: यूपी के छात्रों को बसंत पंचमी से IAS-IPS-PCS की फ्री कोचिंग, जानिये पूरी योजना 

यह भी पढ़ें | यूपी में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू, BJP विधायक दल की बैठक आज, शाम को सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे योगी आदित्यनाथ, जानिये पूरी प्रक्रिया

कुंवर मानवेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हैं और हाल ही वे भाजपा से विधान परिषद सदस्य के रूप निर्वाचित हुए।
 










संबंधित समाचार