बड़ी खबर: बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश आनंद को घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, जानिये पूरा अपडेट

डीएन संवाददाता

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने लखनऊ में रिवार को अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मायवाती ने आकाश आनंद (बाएं) को बनाया उत्तराधिकारी
मायवाती ने आकाश आनंद (बाएं) को बनाया उत्तराधिकारी


लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावाती ने रविवार को अपने उत्तराधिकारी के नाम का ऐलान कर दिया है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। आकाश आनंद अब मायावती और बसपा की विरासत को संभालेंगे।

लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में आयोजित बसपा की एक अहम बैठक में मायावती ने ये घोषणा की। 

यह भी पढ़ें | UP Assembly Election: मायावती का ऐलान- बसपा किसी से नहीं करेगी समझौता, अकेले लड़ेंगे यूपी चुनाव

इस बैठक में मायावती ने पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और अभी राज्यों के प्रमुख पदाधिकारियों को आमंत्रित किया था।

मायावती द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में बुलाई गई पार्टी पदाधिकारी की बैठक में शामिल होने आए बसपा की शाहजहांपुर इकाई के जिला अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि बसपा अध्यक्ष ने बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।

उन्होंने बताया कि यहां बसपा कार्यालय में हुई देश भर के पार्टी नेताओं की बैठक में मायावती ने यह घोषणा की।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा, मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिये ये निर्देश

मायावती द्वारा किए गए ऐलान के बारे में खासतौर से पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने (मायावती) कहा कि वह (आकाश) उनके बाद उनके उत्तराधिकारी होंगे।’’

सिंह ने कहा, ‘‘उन्हें (आकाश) उत्तर प्रदेश को छोड़कर पूरे देश में पार्टी संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है।’’

हालांकि, पार्टी के आधिकारिक बयान में ऐसे किसी घोषणा का उल्लेख नहीं किया गया है।










संबंधित समाचार