UP Election: यूपी में 55 विधानसभा सीटों पर थमा दूसरे चरण का प्रचार, कई दिग्गजों समेत 586 प्रत्याशियों का होगा फैसला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 55 विधानसभा सीटों पर आज दूसरे चरण का प्रचार अभियान थम गया। दूसरे चरण में कई दिग्गज नेताओं समेत 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

दूसरे चरण में 586 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे मतदाता (फाइल फोटो)
दूसरे चरण में 586 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे मतदाता (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 55 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होना है। इसके लिये सारी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है। राज्य के 55 विधानसभा क्षेत्रों में आज थोड़ी देर बाद दूसरे चरण का प्रचार अभियान थम गया। दूसरे चरण में यूपी के कई दिग्गज नेताओं समेत कुल 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान होना है। आज दूसरे चरण के प्रचार का अंतिम दिन हैं। शनिवार को शाम छह बजे दूसरे चरण के लिये प्रचार थम गया। इसके बाद पुलिस-प्रशासन हर गतिविधियों पर नजर रखेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें | UP Election: यूपी में मतदान के बीच कई जगहों पर ईवीएम में खराबी, सपा ने की बूथ कैप्चरिंग और फर्जी वोटिंग की शिकायत

दूसरे चरण में होने वाले मतदान में 9 जनपदों में दो करोड़ से अधिक वोटर 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने भी दूसरे चरण के जिलों के आब्जर्वर से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा लिया।

दूसरे चरण में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना के अलावा सत्ताधारी पार्टी के गुलाबो देवी, बलदेव सिंह औलख महेश चन्द्र गुप्ता की किस्मत का फैसला होगा। इनके अलावा रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। सीतापुर जेल में बंद आजम खां रामपुर से ही समाजवादी पार्टी से सांसद भी हैं।

यह भी पढ़ें | UP Election: यूपी में दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए मतदान कल, 9 जिलों के 2 करोड़ वोटर करेंगे 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला










संबंधित समाचार