Voting for UP Election: यूपी में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी, कैराना में कई बूथों पर EVM खराब, वोटरों में जोश
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये आज राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है। वोटिंग के बीच कैराना में कई बूथों पर EVM खराब होने की शिकायतें हैं। पढिये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये आज राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण में मतदान जारी है। आज के मतदान से कई मंत्रियों समेत 623 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। राज्य में जारी मतदान के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना में कई बूथों पर EVM खराब होने की शिकायतें मिली हैं। यहां मतदाता 2-3 घंटे से लाइन में खड़े होकर अपनी मतदान की बारी का इंतजार कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक कैराना के बूथ नंबर 255 और 245 पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिली हैं। प्रशासन इन्हें ठीक करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि वोटर 2-3 घंटे से मतदान के लिए इंतजार कर रहे हैं।
सुबह ठंड के बावजूद भी मतदाता वोटिंग के लिये समय पर पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे थे।कई जगहों पर सुबह से ही लंबी लाइनें नजर आई। वोटरों में मतदान को लेकर फिलहाल काफी उत्तसाह देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
UP Election: यूपी में दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए मतदान कल, 9 जिलों के 2 करोड़ वोटर करेंगे 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
इस चरण में पश्चिमी यूपी के शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है।
अब तक की जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर की सात विधानसभा सीटों पर 11:00 बजे तक 21.62% मतदान हुआ।
यूपी में 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं। ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं। पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Election: जानिये यूपी की सभी 58 सीटों अब तक का मतदान प्रतिशत, कुछ बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन, जानिये अपडेट
निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कार्य कोविड प्रोटोकॉल के तहत सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।