UP Assembly Elections: यूपी में अंतिम और सातवें चरण का मतदान कल, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, पढ़ें ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये अंतिम और सातवें चरण का मतदान कल होना है। इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। कल के मतदान से पहले पढ़िये ये पूरी रिपोर्ट

यूपी में सातवें चरण के लिये कल पड़ेंगे वोट (फाइल फोटो)
यूपी में सातवें चरण के लिये कल पड़ेंगे वोट (फाइल फोटो)


लखनऊ: देश के पांच में से चार राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है। सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराने का फैसला लिया गया। उत्तर प्रदेश में कल यानि सोमवार को अंतिम और सातवें चरण का मतदान होगा। अंतिम चरण के चुनाव में भी कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। यूपी के नौ जिलों की 54 विधान सभा सीटों पर कल वोट पड़ेंगे। इन सभी सीटों के लिये बीती शाम चुनाव प्रचार थम चुका है लेकिन पार्टी व नेता निजी तौर पर वोटिंग से पहले मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं।

यूपी की 54 विधानसभा सीटों पर कल होने वाले चुनाव में कुल 613 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 613 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 2.06 करोड़ मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार के जरिये किया जायेगा।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी उन विधान सभा क्षेत्रों में शामिल हैं, जहां वोटिंग होनी है।

यह भी पढ़ें | UP Election: यूपी में 5वें चरण के लिए मतदान जारी, 12 जिलों में 61 सीटों पर हो रही वोटिंग, जानिये कुछ बड़े अपटेड

अंतिम चरण का मतदान भी हर चुनाव की तरह कल सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 

इन नेताओं की प्रतिष्ठा दाव पर

सोमवार को होने वाले सातवें चरण के चुनाव में आठ वर्तमान मंत्रियों में एक कैबिनेट, दो राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच राज्य मंत्री स्तर के हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से फिर किस्मत आजमा रहे हैं। स्टांप एवं निबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तर, पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण, आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री गिरीश यादव जौनपुर, ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मीरजापुर की मडि़हान सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य मंत्री संगीता बलवंत गाजीपुर में सदर तथा संजीव गोंड सोनभद्र के ओबरा से मैदान में हैं। 

यह भी पढ़ें | यूपी विधानसभा चुनाव के लिये आखिरी चरण की 54 सीटों पर मतदान जारी, जानिये 9 जिलों में वोटिंग से जुड़े बड़े अपडेट

बता दें कि योगी सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे दारा सिंह चौहान विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद मंत्री पद से त्यागपत्र देकर भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं। वह मऊ की घोसी सीट से सपा प्रत्याशी हैं।

पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव के लिये बड़ी संख्या में आज सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है। पोलिंग पार्टियां सभी स्थानों के लिये रवाना हो रही हैं। सभी को ड्यूटी पत्र जारी हो रहा है कि किस बूथ की कमान संभालनी है। देर शाम तक सभी अपने बूथ पर पहुंच कर मतदान की तैयारी को अंतिम रूप देंगे। 

यूपी विधानसभा की सभी सीटों का चुनाव का परिणाम 10 मार्च को आना है। 










संबंधित समाचार