Dry Run in UP: यूपी के सभी जिलों में COVID-19 वैक्सीन का ड्राई रन जारी, RML हॉस्पिटल पहुंचे CM योगी, लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आज कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राई रन किया जा रहा है। सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ के आरएमएल अस्पताल पहुंचकर ड्राई रन का जायजा लिया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
लखनऊ: देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में आज सभी 75 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है। इसके लिये पूरे राज्य में व्यापक तैयारियां की गयी है। सभी जिलों के 6-6 स्थानों पर वैक्सीन का ड्राई रन होना है। यूपी में चल रहे ड्राई रन के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने कोरोना टीकाकरण के लिये चल रहे पूर्वाभ्यास का जायजा लिये और साथ स्टाफ व चिकित्सकों से इसके बारे में कई तरह की जानकारी भी ली।
मंगलवार को यूपी में शुरू हो चुके ड्राई रन से पहले सीएम योगी ने अपने आवास पर कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। सीएम योगी ने इस बैठक में ड्राई रन से लेकर एक्चुअल वैक्सीनेशन तक की तैयारियों पर विशेषज्ञों, डॉक्टरों और अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में यूपी में ड्राई रन की तैयारियों से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: श्रमिकों को बसें उपलब्ध कराने पर भिड़े भाजपा-कांग्रेस, एक दूसरे पर आरोपों का दौर शुरू
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में 12 केंद्रों पर मंगलवार को दूसरा पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) किया जा रहा है। राम मनोहर लोहिया, एसजीपीजीआई, केजीएमयू, सहारा, मेदांता, लोकबंधु, रामसागर मिश्र-बीकेटी, एरा मेडिकल कॉलेज के अलावा काकोरी, माल, मलिहाबाद, इंदिरानगर में कोरोना के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास हो रहा है। प्रत्येक केंद्र पर 2 सेशन में ड्राई रन किया जाएगा।
यूपी में राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक राज्य के हर जिले के 6 स्थानों में से तीन शहरी और तीन ग्रामीण जगहों पर ड्राई रन किया जाएगा। ड्राई रन से पहले सीएम योगी ने अपने आवास पर कोविड-19 को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। इसमें ड्राई रन से लेकर एक्चुअल वैक्सीनेशन तक की तैयारियों पर चर्चा की गई। हर शहर में ड्राई रन के लिये केंद्र बनाये गये हैं, जिसके लिये सरकार ने पूरी तैयारियां पहले ही कर ली थी।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बुजुर्गों की सुविधाओं का रखा जाएगा खास ख्याल, वृद्धाश्रमों की होगी जांच
राजधानी लखनऊ के प्रत्येक केंद्र पर छह-छह वैक्सीनेटर तैनात किए गए हैं। हर केंद्र पर पांच नोडल अधिकारी भी मौजूद हैं, जिनमें स्वास्थ्य विभाग प्रशासन से लेकर पुलिस व प्रशासन के भी नोडल अधिकारी हैं। प्रत्येक केंद्र पर हर सेशन में 25-25 लोगों पर पूर्वाभ्यास किया जाना है।