Film City in UP: सीएम योगी से मिले फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा, यूपी में फिल्म सिटी पर कही ये बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में जबसे सबसे बड़ी फिल्म सिटी के निर्माण की योजना की बात कही है, तबसे इस पर लगातार चर्चाएं हो रही है। आज फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने इसको लेकर सीएम योगी से मुलाकात की। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी के निर्माण की योजना की घोषणा की। सीएम योगी की इस योजना पर हो रही तमाम तरह की चर्चाओं के बीच बॉलीवुड की कई शख्सियतों द्वारा इसे सराहा भी जा रहा है। रविवार को बॉलीवुड के प्रख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक व लेखक प्रकाश झा ने सीएम योगी से लखनऊ में मुलाकात की।
फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। इस मौके पर प्रकाश झा ने नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सीएम योगी की इस योजना की भी सराहना की। बताया जाता है कि उन्होंने इसके साथ ही लखनऊ के साथ प्रदेश के अन्य जिलों में फिल्मों की शूटिंग करने की भी इच्छा जताई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: सीएम योगी ने शहीद जवानों के परिजनों को दिए नियुक्ति पत्र
जानकारी के मुताबिक यूपी में फिल्म सिटी की योजना से प्रभावित होकर लखनऊ पहुंचे प्रकाश झा ने सीएम योगी से कहा कि यह सिर्फ प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी होगी।
इससे पहले फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी एक दिसंबर को मुम्बई में सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की थी। उन्होंने भी अपनी फिल्म राम सेतु की शूटिंग अयोध्या में करने की इच्छा जताई। इस मुलाकात में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी फिल्म की शूटिंग के लिये हरी झंडी भी ले ली है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बुजुर्गों की सुविधाओं का रखा जाएगा खास ख्याल, वृद्धाश्रमों की होगी जांच