लखनऊ: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने यूपी की कानून व्यवस्था को बताया सबसे खराब

डीएन संवाददाता

उत्तराखंड-यूपी और मिज़ोरम के गवर्नर पद पर रह चुके अज़ीज़ कुरैशी ने आज लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस में देश और प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर केन्द्र और यूपी सरकार पर सवाल उठाये। पूरी खबर..

पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी
पूर्व गवर्नर अजीज कुरैशी


लखनऊ: यूपी-उतराखंड और मिजोरम के राज्यपाल रह चुके अजीज कुरैशी ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  केंद्र और यूपी  में बढ़ते अपराधों  के ग्राफ पर चिंता जताते हुए केंद्र और यूपी सरकार पर सवाल उठाया। उन्होने कहा कि खराब कानून व्यवस्था के कारण देश और प्रदेश में भय का माहौल बना हुआ है।

 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: पुलिस बैरिकेडिंग पर चढ़े राज बब्बर, CBI ऑफिस पर प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों पर पुलिस लाठीचार्ज

 

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने बताया कि दिल्ली और देश के अलग-अलग हिस्सों में जनता में कानून व्यवस्था को लेकर भय का माहौल है। वहीं यूपी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हापुड़ में माब ब्लीचिंग के दौरान हुई घटना के दोषियों को सरकार सजा दिलाएं। जबकि पीड़ितों के परिवार को 50-50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: अखिलेश यादव बोले- संवैधानिक संस्थाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है भाजपा सरकार

लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करने की दी सलाह

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी एक काबिल नेता है और उनमें देश का प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है। मगर कांग्रेस अकेले अपने दम पर बीजेपी को शिकस्त देने में सक्षम नहीं है। ऐसे में कांग्रेस को दूसरे छोटे बड़े दलों के साथ गठबंधन कर भाजपा के सामने एक मजबूत विकल्प पेश करना चाहिए।
 










संबंधित समाचार