UP: लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर टला बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी नौचंदी एक्सप्रेस

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन पर बड़ा ट्रेन हादसा सामने आया है। नौचंदी एक्सप्रेस पटरी से उतरी गई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

चारबाग स्टेशन पर हुआ हादसा
चारबाग स्टेशन पर हुआ हादसा


लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन हादसे की खबर आ रहा है। चारबाग स्टेशन पर नौचंदी एक्सप्रेस पटरी से उतरी गई है। नौचंदी एक्सप्रेस के इंजन के दो पहिए बुधवार रात केकेसी पुल पर पटरी से उतर गए। इससे यात्रियों में हड़कम्प मच गया।  यह हादसा कैसे हुआ, अभी इसका पूरा विवरण प्राप्त नहीं हो सका है। लेकिन सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार बनी नौचंदी एक्सप्रेस प्रयागराज से मेरठ जा रही थी। हालांकि अब तक किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है। राहत की खबर ये है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। 

यह भी पढ़ें | जानिये गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, झांसी, आगरा तथा प्रयागराज में मौसम का हाल

इस घटना के बाद आनन फानन रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और क्रेन के जरिये इंजन के दोनों पहियों को पटरी पर किया। इस वजह से ट्रेन करीब ढाई घंटे देरी से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचकर मेरठ सिटी के लिये रवाना हुई।

जानकारी के मुताबित ट्रेन नंबर 04511 प्रयागघाट संगम से मेरठ सिटी को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस बुधवार रात 10.10 बजे दिलकुशा से चारबाग़ रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी। इस दौरान ट्रेन की स्पीड कम थी। केकेसी पुल के पास पहुंचने पर ट्रेन के इंजन के दो पहिये डिरेल हो गए। डिरेलमेंट की सूचना मिलते ही चारबाग रेलवे स्टेशन प्रशासन अलर्ट हो गया और बड़ी मशक्कत के बाद तकनीकि सुधार के बाद लाइन को क्लियर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात










संबंधित समाचार