लखनऊ: 7 जुलाई से शुरू होगा मैंगो फूड फेस्टिवल

डीएन संवाददाता

लखनऊ में तीन दिवसीय मैंगो फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत 7 जुलाई से होगी।

पत्रकारों से बात करते अवनीश अवस्थी और अखण्ड प्रताप सिंह
पत्रकारों से बात करते अवनीश अवस्थी और अखण्ड प्रताप सिंह


लखनऊ: गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन में सोमवार को सूचना विभाग के पर्यटन प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी और पर्यटन निगम के विशेष सचिव अखण्ड प्रताप सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि शहर में तीन दिवसीय मैंगो फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। ये फेस्टिवल 7 जुलाई से शुरू हो रहा है।

अवनीश अवस्थी ने कहा कि आम की तमाम किस्मों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने और निर्यात को प्रोतसाहित करने के लिये इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन 7 से 9 जुलाई तक पर्यटन भवन में किया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी करेंगी।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

कार्यक्रम में शामिल होंगे स्कूली बच्चे

मैंगो फूड फेस्टीवल कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की भी भागीदारी रहेगी। बच्चों को 'मैंगो इटिंग प्रतियोगिता' में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को मंत्री रीता जोशी सम्मानित करेगीं। इसके अलावा बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, मैंगो शायरी, मैंगो से बने व्यंजनों की कुकिंग प्रतियोगितायें भी आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: यूपी में संजीव मित्तल का बढ़ा कद, मुख्य सचिव बदले जाने के आसार










संबंधित समाचार