Crime in UP: महिला दिवस पर लखनऊ में पत्नी की गोली मारकर हत्या
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर मामूली विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक रेलवे कर्मी ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामूली बात को लेकर हुए विवाद में शराब के नशे में आरोपी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पत्नी के दाईं कनपटी पर गोली मार दी। बुरी तरह जख्मी महिला को तुरंत इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना पारा के जलालपुर बगिया की है, जहां सोमवार सुबह शराब के नशे में रेलवेकर्मी अरविन्द मिश्रा ने अपनी पत्नी राखी उर्फ रूबी को गोली मार दी। बताया जाता है कि अरविन्द पिछले कुछ दिनों से लगातार शराब पी रहा था और राखी उसे शराब पीने से मना कर रही थी। सोमवार सुबह भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद अरविंद ने अपनी लाईसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से राखी को गोली मार दी। राखी को एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर भिजवाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: मृतक पिता की सरकारी नौकरी के लालच में भाई की हत्या
आरोपी अरविन्द मिश्रा ऊंचाहार में रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी करता है। अरविन्द की शादी 2005 में शाहजहांपुर निवासी राखी उर्फ रूबी के साथ हुई थी लेकिन आज अरविंद ने राखी को मौत के घाट उतार दिया। राखी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल बंदूक बरामद कर ली है। आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पुलिस पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: लड़की से जबरन शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे प्रेमी के दोस्त, विरोध करने पर बेरहमी से की हत्या