UP Election Result: यूपी चुनाव की मतगणना को लेकर सपा ने अपने उम्मीदवारों को दी सतर्कता के निर्देश, चुनाव आयोग से भी विशेष अपील
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। सपा ने ईवीएम, पोस्टल वैलट और स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिये चुनाव आयोग से भी विशेष अपील की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होने वाली है। यूपी चुनाव की मतगणना को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये है। इसके साथ ही सपा ने ईवीएम, पोस्टल वैलट और स्ट्रांग रूम की निगरानी बढ़ाने के लिये सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने की चुनाव आयोग से भी विशेष अपील की है।
समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक पत्र लिखा है। प्रो. रामगोपाल ने अपने इस पत्र में 10 मार्च को मतगणना वाले दिन वैलेट पेपर की गिनती पर खास नजर रखने के निर्देश देने की मांग के साथ सभी उम्मीदवारों को एक पत्र भेजने की अपील की है, ताकि मतगणना के दौरान वे खास सतर्कता बरत सकें और समर्थक स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे सकें।
यह भी पढ़ें |
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव की मतगणना से पहले की ये बड़ी मांग, निर्वाचन आयोग को लिखी चिट्ठी
इससे पहले प्रो. रामगोपाल यादव ने आज सुबह एक ट्विट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों पर दिखाये जा रहे एग्ज़िट पोल्स मोनिटर्ड हैं। समाजवादी गठबन्धन 300+ सीटें जीत रहा है। उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानी पूर्वक मतगणना कराएँ और 10 मार्च को विजय पताका फहराने के लिए तैयारी करें।
@yadavakhilesh @samajwadiparty एग्ज़िट पोल्स मोनिटर्ड हैं।समाजवादी गठबन्धन ३००+ सीटें जीत रहा है।उम्मीदवार और कार्यकर्ता सावधानी पूर्वक मतगणना कराएँ और १० मार्च को विजय पताका फहराने के लिए तैयारी करें।
यह भी पढ़ें | UP election Results: मतगणना में धांधली की आशंका से भयभीत सपाइयों ने रातभर की EVM की पहरेदारी, ढोल-मंजीरों संग भजन-कीर्तन
— prof ram gopal yadav (@proframgopalya1) March 7, 2022
समाजवादी पार्टी ने ईवीएम, पोस्टल वैलट, स्ट्रांग रूम, सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिये चुनाव आयोग से भी विशेष अपील की है।