UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनाव की मतगणना से पहले की ये बड़ी मांग, निर्वाचन आयोग को लिखी चिट्ठी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की कल होने वाली मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी ने एक बड़ी मांग करते हुए निर्वाचन आयोग, दिल्ली और मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी को एक चिठ्ठी लिखी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र
सपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की कल होने वाली मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी ने एक बड़ी मांग करते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है। सपा ने अपने इस पत्र में राज्य के सभी जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की मांग की है।

समाजवादी पार्टी की ओर से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा लिखी गई चिट्ठी में मांग की गई है कि सभी राजनीतिक दलों को मतगणना के दौरान वेबकास्टिंग का लिंक उपलब्ध कराया जाए ताकि इसे लाइव देखा जा सके।

यह भी पढ़ें | UP Election Result: यूपी चुनाव की मतगणना को लेकर सपा ने अपने उम्मीदवारों को दी सतर्कता के निर्देश, चुनाव आयोग से भी विशेष अपील

निर्वाचन आयोग को लिखी चिट्ठी में सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा "समाजवादी पार्टी मांग करती कि 10 मार्च 2022 को प्रदेश समस्त जनपद हर सभा होने वाली मतगणना की वेबकांस्टिंग कराई जाय और निर्वाचन आयोग, अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी सहित राजनैतिक दलों को उसका "लिंक" उपलब्ध कराया जाय जिससे राजनीतिक दल मतगणना "लाईव" देख सके और मतगणना स्वतंत्र, निष्पक्ष सम्पन्न हो सके।

यह भी पढ़ें | UP Election Results: यूपी में मतगणना के बीच अखिलेश यादव पहुंचे पार्टी आफिस, कार्यकर्ताओं से कहा- जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें, सपाइयों में उत्साह

सपा ने चिट्ठी में लिखा है "उत्तर प्रदेश विधान सामान्य निर्वाचन 2022 प्रदेश समस्त जनपद हर सभा में दिन 50 प्रतिशत अधिक मतदेय पर वेबकांस्टिग आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था। आयोग के अधिकारीगण मतदान को "लाईव" देख रहे थे।

सपा ने लिखा "10 मार्च 2022 मतगणना होगी. प्रदेश के सभी जिलों की हर विधानसभा में मतगणना की वेबकास्टिंग कराई जाय और उसका "लिंक" राजनीतिक दल को उपलब्ध कराया जाए ताकि वह "लाईव" देख सके, जिससे पारदर्शी, स्वतंत्र, निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न हो।"










संबंधित समाचार