आजम खान की रिहाई पर बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव- झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं

डीएन संवाददाता

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद आजम खान 27 महीने बाद शुक्रवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए। आजम खान की रिहाई पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई पर जतायी खुशी (फाइल फोटो)
अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई पर जतायी खुशी (फाइल फोटो)


लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सपा नेता आजम खान 27 महीने बाद शुक्रवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए है। आजम खान की जेल से रिहाई के मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है। अखिलेश यादव ने कहा 'झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं'। 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विट करके आजम खान की रिहाई का स्वागत किया और उम्मीद जतायी की वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में भी जल्द बाइज़्ज़त बरी होंगे।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: आजम खान कोरोना से जंग जीतने के करीब, ICU से नॉर्मल वार्ड में हुए शिफ्ट

अखिलेश यादव ने एक ट्विट में ‘सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं।पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं”!

आजम खान की रिहाई के मौके पर उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला आजम और अदीब उन्हें लेने पहुंचे। 










संबंधित समाचार