लखनऊ: आजम खान कोरोना से जंग जीतने के करीब, ICU से नॉर्मल वार्ड में हुए शिफ्ट
समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खान आखिरकार कोरोना संक्रमण से जंग जीतने के करीब पहुंच गये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता और सांसद आजम खान को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था। आजम खान की तबियत गत दिनों नाजुक बनी हुई थी। उनका ऑक्सिजन लेबल काफी गिर गया था लेकिन आजम खान को लेकर अच्छी खबर यह है कि वे कोरोना से जंग जीतने के करीब पहुंच गये हैं। आजम खान को अब ICU से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
सपा सांसद आजम खां की हालत नाजुक, कोरोना के साथ निमोनिया भी, अस्पताल में हाई ऑक्सीजन सपोर्ट जारी
आजम खान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कुछ दिन बाद आजम खान की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके बाद उन्हें सीतापुर जेल से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वहां आक्सिजन सपोर्ट पर रखा गया था।
यह भी पढ़ें |
सपा सांसद आजम खान की तबीयत बिगड़ी, कोरोना के चलते ऑक्सिजन लेवल गिरा, ICU में शिफ्ट
तबीयत बिगड़ने पर आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह को 9 मई की रात लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्ताल में भर्ती होने के बाद ही सोमवार को आजम खान का ऑक्सीजन लेवल गिर गया, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। हालांकि उनके बेटे की तबियत भर्ती होने के बाद ही काफी ठीक हो गई थी। लेकिन अब आजम खान की तबियत में भी काफी सुधार बताया जा रहा है।