UP Election: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी में पहले चरण की वोटिंग के बीच बदायूं भ्रमण पर निकले
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये हो रही पहले चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बदायूं भ्रमण पर रहेंगे। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये राज्य में हो रही पहले चरण की वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बदायूं भ्रमण पर रवाना हो गये हैं। अखिलेश यादव का यह एक दिवसीय दौरा है। वह बरली में भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इस एक दिवसीय कार्यक्रम के लिये अखिलेश यादव अबसे थोडी देर पहले लखनऊ स्थित अपने आवास से अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए।
यह भी पढ़ें |
चुनावी तैयारियों में जुटे अखिलेश यादव 5 अगस्त को लखनऊ में चलाएंगे साइकिल, सरकार पर बोलेंगे हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव आज बदायूं भ्रमण के दौरान बरेली में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 1.15 बजे वह बरेली हैलीपैड़ से निकलेंगे और 1.30 बजे बदायूं हैलीपैड पर उतरेंगे, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
UP Assembly Polls: आज समाजवादी पार्टी का दामन थामेंगी मशहूर अभिनेत्री काजल निषाद, करेंगी नई पारी का आगाज
अखिलेश यादव दोपहर 2.30 बजे लौड़ा बहेड़ी बदायूं बाई पास खेत भी जाएंगे और 2.50 बजे वहां से वापस प्रस्थान करेंगे। 3.15 बजे वह बदायूं रामलीला मैदान स्थित हैलीपैड पहुंचेंगे। 4.10 बजे वह बरेली एयपोर्ट पहुंचेंगे और 4.30 बजे वहां से लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगे। शाम 5.15 बजे अखिलेश यादव लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे।