Lucknow: STF ने डाक्टर अगवा कांड के सरगना समेत 4 आरोपियों को दबोचा

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार देर रात डाक्टर अगवा कांड के मास्टर माइंड समेत 4 आरोपियों को दबोचा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डाक्टर अगवा कांड के 4 आरोपी गिरफ्तार
डाक्टर अगवा कांड के 4 आरोपी गिरफ्तार


लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार देर रात डाक्टर को अगवा के आरोपी सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने आरोपियों से एक इटिंगा कार, एक मोबाइल, एक आधार कार्ड और 1,13,000 रुपये नगद बरामद किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रामबाबू वर्मा पुत्र शिवपूजन वर्मा निवासी नेवादा सुकुवारपुर, थाना छपिया गोण्डा, राजन कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी मुकुन्दपुर मन्दुला, थाना परशुरामपुर, बस्ती, अमित कुमार पुत्र अनिल वर्मा निवासी मझउवा केशवनगर, थाना खोड़ारे, गोण्डा और राज कुमार यादव पुत्र रामउजागर यादव निवासी लोहरौली, जीतीपुर, थाना पैकोलिया, बस्ती के रुप में हुई है।

एसटीएफ ने आरोपियों को शुक्रवार देर रात गोयल हाइट के पास, किसान पथ, थाना क्षेत्र बीबीडी, लखनऊ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उक्त स्थान पर जाल बिछाया और 4 आरोपियों को दबोच लिया। 

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त एवं घटना का मास्टरमाइण्ड राम बाबू वर्मा ने बताया कि उसने इण्टरमीडिएट के बाद वर्ष 2021 में साकेत कालेज अयोध्या से डी-फार्मा कोर्स किया है। उसी समय डी-फार्मा करने वाले राजन कुमार से आफी अच्छी दोस्ती हो गयी थी। मटियारी में अपने दोस्त अमित कुमार व राज कुमार यादव के साथ गुरुकुल हास्टल में किराये का कमरा लेकर रह रहा था।

यह भी पढ़ें | यूपी समेत कई राज्यों में अवैध हथियारों की सप्लाई का भंडाफोड़, जानिये ये चौंकाने वाले खुलासे

राम बाबू वर्मा की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी। इस वजह से उसने राजन कुमार से कहा कि काफी कर्ज हो गया हैं कोई काम बताओं जिससे पैसा कमा लें।

जिस पर राजन ने कहा कि शिवपुरी कालोनी कमता निवासी डा० सुरेन्द्र कुमार सिंह की विश्वास होमियो क्लीनिक एवं डायबटिक सेन्टर के नाम से क्लीनिक है एवं उनके पास डिस्टेन्स से होमियोपैथी फार्मेसी का डिप्लोमा कराने की चेन्नई की फ्रेन्चाइजी बी०एस०एस० (भारत सेवक समाज) है। वह बच्चों का एडमिशन कराते रहते है।

एडमिशन के नाम पर बुलाने पर वह कही पर भी आ जाते है। राजन ने मुझसे कहा कि उनका अपहरण कर लिया जाय तो 40-50 लाख रूपये आसानी से मिल जायेगे। राजन की बात पर अमित कुमार वर्मा, राज कुमार यादव व राजन ने मिलकर डाक्टर के अपहरण का षड़यंत्र रचा। 

आरोपियों ने कहा कि उन्होंने डाक्टर के मोबाइल से अलग-अलग खातों में 07 लाख रूपये ट्रान्सफर करा लिए। जिसके बाद डाक्टर को तिवारीगंज में कार सहित दिनांक 10-12-2024 की रात्रि करीब 02 बजे छोड़कर भाग गये थे। 

यह भी पढ़ें | Lucknow: भदोही में प्रधानाचार्य हत्याकांड के आरोपी को STF ने ऐसे दबोचा

जानकारी के मुताबिक अभियुक्त राज कुमार यादव के खिलाफ जनपद गोण्डा, बस्ती व अयोध्या में करीब आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 










संबंधित समाचार