Lucknow: पटरी दुकानदारों ने पुलिस पर लगाए आरोप, कार्रवाई की मांग पर अड़े
मीनाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अतिक्रमण के नाम पर पटरी दुकानदारों पर कार्रवाई की है, जिससे नाराज होकर दुकानदारों ने कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
लखनऊ: अमीनाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अतिक्रमण (Encroachment) के नाम पर पटरी दुकानदारों (Street Vendors) पर कार्रवाई की है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से ही पटरी दुकानदार काफी निराश और हताश है। दुकानदारों का कहना है कि वे नगर निगम (Municipal Council) द्वारा निर्धारित पट्टी के अंदर ही दुकान लगा रहे थे। इसके बावजूद पुलिस (Police) का ऐसा रवैया गलत है।
पुलिस पर लगाए आरोप
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: पति के लिए खाना लेकर जा रही महिला के साथ अस्पताल की लिफ्ट में गैंगरेप
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, थाना प्रभारी (Police Station Incharge) सुनील कुमार आजाद के नेतृत्व में पुलिस ने साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदारों की दुकानें उठा लीं गई। दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी दुकानें उठा कर ले गई है। वर्षों से गुरुवार को साप्ताहिक बंदी वाले दिन ही फुटपाथ पर दुकाने लगती है।
दुकानदारों ने की कार्रवाई की मांग
यह भी पढ़ें |
जेवर कांड के पीड़ितों ने सीएम योगी से की मुलाकात
इस घटना को लेकर दुकानदारों ने कहा है कि उनका बड़ा नुकसान हुआ है। इससे उनकी उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। दुकानदारों ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला, तो वे उच्च अधिकारियों (Higher Officials) से गुहार लगाएंगे।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/