Free Food Grains in UP: सीएम योगी ने लांच किया गरीबों के लिये निशुल्क राशन वितरण, कही ये बातें

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आज गरीबों के लिए निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इस मौके पर क्या बोले सीएम योगी

सीएम योगी ने किया निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
सीएम योगी ने किया निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ से गरीबों के लिए दोगुना निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। योजना भवन के पास राशन की दुकान से लांच हुए इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के करीब पन्द्रह करोड़ से अधिक राशनकार्ड धारकों को मुफ्त में राशन मिलेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ करने के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। यूपी सरकार के मंत्री अपने-अपने क्षेत्र में इस योजना की शुरुआत करेंगे।

सीएम योगी ने इस मौके पर लाभार्थियों को नि:शुल्क राशन पैकेट देकर 'नि:शुल्क राशन वितरण महाअभियान' का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज खाद्यान्न वितरण के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हम गरीबों को जो निशुल्क राशन दे रहे हैं, वह प्रदेश में पहले भी था। 2017 से पहले यही खाद्यान माफिया के पास चला जाता था और वह लोग इसको बेच देते थे, जबकि गरीब टकटकी लगाए देखता था। उसके हक का खाद्यान दूसरे देश चला जाता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले काफी खाद्यान घोटाला हुआ। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: श्रमिकों को बसें उपलब्ध कराने पर भिड़े भाजपा-कांग्रेस, एक दूसरे पर आरोपों का दौर शुरू

सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल में सैकड़ों लोगों की भूख से मौत हुई, लेकिन सरकार माफिया के दबाव में रही। डबल इंजन की सरकार का डबल खाद्यान का लाभ भी सबको मिले इसीलिए इसको वितरण योजना को होली तक आगे बढऩे का निर्णय भी लिया गया है।

सीएम योगी ने कहा कि इस योजना से उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने भी तीन महीने की अवधि के लिए मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया है। उन्होंने कहा कि 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बाद हमने इस योजना के तहत तहत लगभग सात महीने रामनवमी से दिवाली तक मुफ्त अनाज दिया। इसके बाद हमने इसको होली तक बढ़ाया है। लोग दिवाली से होली तक महीने में दो बार अनाज ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बुजुर्गों की सुविधाओं का रखा जाएगा खास ख्याल, वृद्धाश्रमों की होगी जांच










संबंधित समाचार