UP PSC Exam: यूपी पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, कोरोना काल में हुई स्थगित, जानिये परीक्षा की तिथि समेत सभी जरूरी अपडेट
लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन (मुख्य) परीक्षा का आयोजन कोरोना के कारण जनवरी में स्थगित कर दिया गया था। यूपी पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा का नया शेड्यूल जारी हो गया है। सभी अपडेट के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश की सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा सामान्य चयन (मुख्य) परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धिरत कार्यक्रम के तहत 28 जनवरी 2022 और 31 जनवरी 2022 को होना था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण तब इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब कोरोना के मोर्चे पर मिली राहत के बाद लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस-2021 मुख्य परीक्षा का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। नये शेड्यूल के मुताबिक अब यह परीक्षा 23 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 के बीच आयोजित की जायेगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शनिवार को जारी नये कार्यक्रम के मुताबिक यूपी पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा 23 से 27 मार्च तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में आयोजित होगी। मुख्य परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे और दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी।
यह भी पढ़ें |
आजमगढ़: यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए 40 केंद्र निर्धारित
यूपीपीएससी के मुताबिक, 23 मार्च को सामान्य हिंदी और निबंध का प्रश्न पत्र होगा। वहीं, 24 मार्च को सामान्य अध्ययन प्रथम और सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र होगा। जबकि 25 मार्च को सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य अध्ययन चतुर्थ प्रश्न पत्र होगा। इसके अलावा 27 मार्च को ऐच्छिक विषय प्रथम और ऐच्छिक विषय द्वितीय प्रश्न पत्र होगा।
यह भी पढ़ें |
UPPCS 2020 Result: यूपीपीसीएस का अंतिम परिणाम जारी, दिल्ली की संचिता टॉपर तो लखनऊ की शिवाक्षी को दूसरा स्थान
बता दें कि पीसीएस के 678 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल एक दिसंबर को जारी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 7688 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। आयोग ने मुख्य परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक कराने का फैसला किया था, लेकिन कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से इसे टाल दिया गया था। अब यह परीक्षा 23 से 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी।