UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द, 100 साल के इतिहास में बना नया रिकार्ड

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बोर्ड परीक्षा पर छात्रों का असमंजस खत्म (फाइल फोटो)
बोर्ड परीक्षा पर छात्रों का असमंजस खत्म (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए राज्य में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया है। सीएम योगी ने अबसे थोड़ी देर पहले यह आदेश दिया, जिसके बाद यूपी सरकार ने बोर्ड़ परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया। इस मामले में उत्तर प्रदेश के डेप्युटी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी।

यूपी बोर्ड विश्व का सबसे बड़ा बोर्ड़ है, जिसका इतिहास 100 वर्ष पुराना है। 100 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द किया गया। सरकार की इस ताजा घोषणा के साथ ही यूपी में 12वीं के लगभग 27 लाख छात्रों को राहत मिली है। सरकार इससे पहले 10वीं की बोर्ड़ परीक्षा भी रद्द कर चुकी है।

यह भी पढ़ें | UP Board Exam: यूपी मे 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द, बिना एग्जाम के छात्रों को ऐसे किया जायेगा 11वीं कक्षा में प्रमोट

डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं कराने के लिए सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली थीं। हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षाएं पहले ही रद्द कर दी गई थीं। ऑनलाइन टीचिंग को देखते हुए पेपर सेटिंग में 30 फीसदी कम कोर्स लेकर बोर्ड के पेपर तैयार किए गए थे। लेकिन अब कोरोना महामारी को देखते हुए परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने की पहले ही घोषणा कर दी थी। अब यूपी में बैठक के बाद इंटरमीडिएट परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं क्योंकि कोरोना संक्रमण पूरी को पूरी तरह से जाने में समय लग सकता है। छात्रों का स्वास्थ्य से किसी तरह से समझौता नहीं किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें | DN Exclusive: यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक होने से छात्रों में मायुसी और नाराजगी, कुछ परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने काटा हंगामा

सरकार ने फिलहाल ऐलान किया है कि हाई स्कूल के फॉर्म्युले पर ही इंटरमीडिए़ड बोर्ड के परीक्षार्थियों को नंबर दिए जाएंगे। मतलब परीक्षार्थियों को जिस तरह से 11वीं में नंबर मिले हैं, उसी आधार पर इंटर का भी रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार से पहले राजस्थान, हरियाणा, गोवा, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड और उत्तराखंड की सरकारें बोर्ड की परीक्षा रद्द किए जाने का निर्णय पहले ही ले चुकी हैं।










संबंधित समाचार