यूपी सीएम योगी से मिले सपा महासचिव रामगोपाल यादव, जानिये इस मुलाकात की खास बातें
रामगोपाल यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर राज्य के तमाम जिलाें में मुसलमानों और पिछड़े वर्ग के नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किये जाने की शिकायत की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) महासचिव रामगोपाल यादव ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर राज्य के तमाम जिलाें में मुसलमानों और पिछड़े वर्ग के नेताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किये जाने की शिकायत की है।
यादव ने योगी से इन समुदायों के लोगों का उत्पीड़न बंद कर फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की। सपा की ओर से ट्वीट कर योगी से यादव की मुलाकात की जानकारी दी गयी है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
इसमें कहा गया है, “आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जी ने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मुलाक़ात की।
यह भी पढ़ें |
अमित शाह से मिले योगी, विभागों के मुद्दों पर हुई चर्चा
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव बोले- बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे ने उजागर किया योगी सरकार में भ्रष्टाचार
प्रदेश भर में पिछड़ों और मुसलमानों पर एकतरफा फ़र्ज़ी मुकदमें दर्ज कर उनके उत्पीड़न के संदर्भ में की बात। फ़र्ज़ी मुकदमों को वापस ले सरकार। (वार्ता)