गोरखपुर के नटवरलाल की पूरी कहानी, जिसे तलाश रही तीन राज्यों की पुलिस

डीएन संवाददाता

गोरखपुर के कई व्यापारियों की करोड़ों रुपए की चपत लगाकर फरार होने वाले नटवरलाल को तीन राज्यों की पुलिस तलाश कर रही है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

करोड़ों रुपए के फ्रॉड से जुड़ा मामला
करोड़ों रुपए के फ्रॉड से जुड़ा मामला


गोरखपुर: मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के शाहपुर इलाके में व्यापारियों को लगभग छह करोड़ रुपये का चूना लगाकर एक कंपनी संचालक नटवरलाल और अपनी कंपनी के साथ फरार हो गया। मध्यप्रदेश के इंदौर की एलयूसीसी (लोनी अर्बन मल्टी स्टेट श्रेफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी) कंपनी ने उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बड़ी संख्या में लोगों को ठगा की है।

अब तीन प्रदेशों की पुलिस के इस नटवरलाल को तलाशने ने पसीने बहा रही है। कंपनी के जिम्मेदारों पर यूपी में गोरखपुर के अलावा बाराबंकी और वाराणसी में भी मुकदमा दर्ज हैं।

इसके बाद से ही महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला कंपनी के एमडी समीर अग्रवाल के दुबई भागने की चर्चाएं तेज है। ऐसे में शाहपुर पुलिस इस कंपनी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में दहशत फैलाने की कोशिश, हथियारों का जखीरा बरामद; रंगदारी और हत्या के प्रयास में 5 गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि अभी तीन और राज्यों में मामले सामने आए हैं। कुछ और राज्यों के मामले भी सामने आ सकते हैं।

जानिये क्या है मामला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शाहपुर पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच में पता चला कि कंपनी के अज्ञात संचालक और एमडी समीर अग्रवाल ने गोरखपुर समेत अन्य जिलों और प्रदेशों में दी लोनी अर्बन मल्टी स्टेट श्रेफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी नाम से वर्ष 2017 में कंपनी का कार्यालय खोलकर जनता को रुपये दोगुने करने का लालच दिया। कूटरचित बांड देकर रुपये जमा कराए और बाद में कंपनी बंद कर फुर्र हो गए।

यह भी पढ़ें | Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के प्रयास के आरोप में दो गिरफ्तार

आरबीआई में पंजीकृत नहीं

पुलिस के मुताबिक, यह कंपनी आरबीआई में पंजीकृत नहीं है। वह बैंकिंग के नाम पर धोखाधड़ी कर रही थी। अब तक अकेले गोरखपुर में छह करोड़ से अधिक की जालसाजी की बात सामने आई है। उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में भी कंपनी के खिलाफ मामले दर्ज हैं।










संबंधित समाचार